current affairs 01 Feb 25

Current Affairs 01 Feb 2025

Whatsapp Channel Join
Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Current Affairs 01 Feb 2025

*`1 फ़रवरी को भारतीय तटरक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन भारतीय तटरक्षक बल अपना स्थापना दिवस मनाता है.`*

*`ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को Axiom Mission 4 (Ax-4) निजी अंतरिक्ष मिशन के लिए पायलट के रूप में चुना गया है.`*

*`हर वर्ष 31 जनवरी को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय जेबरा दिवस (International Zebra Day 2025) मनाया जाता है।`*

*`उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र को 4 फरवरी तक वाहन मुक्‍त क्षेत्र (Vehicle Free Zone) घोषित किया है।`*

*`जवाहरलाल नेहरू पोर्ट बंदरगाह 2027 तक 10 मिलियन टीईयू संभालने वाला भारत का पहला बंदरगाह बनने की संभावना है.`*

*`विश्व न्याय परियोजना (WJP) द्वारा जारी रूल ऑफ लॉ इंडेक्स 2024 में भारत ने 79वां स्थान प्राप्त किया.`*

*`हाल ही में अमेरिका देश ने सेन्ट्रल बैंक डिजिटल करेंसी निर्माण एंव उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है.`*

*`हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जॉर्जिया को मलेरिया मुक्त घोषित किया है।`*

*`हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने धार्मिक स्थानों पर शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है.`*

*`हाल ही में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने वाराणसी शहर में नया क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया है`.*

*`हाल ही में भारत की राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम ने श्रीलंका के सौर पीवी परियोजना के लिए ऊर्जा मूल्य निर्धारित किया है`.*

*`भारत में प्रतिवर्ष 29 जनवरी तारीख को ‘भारतीय समाचार पत्र दिवस’ मनाया जाता है`.*

*`हाल ही में सिक्किम राज्य देश का पहला जैविक मत्‍स्‍य केंद्र शुरू किया गया है`.*

*`गणतंत्र दिवस 2025 परेड में उत्तर प्रदेश राज्य की झांकी को ‘पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड कैटेगरी’ में प्रथम स्थान मिला है`.*

*`हिसाशी टेकुची को मारुती सुजुकी कंपनी का MD&CEO फिर से नियुक्त किया गया है`.*

*01 फरवरी से शुरू होने वाले विश्व पुस्तक मेले की थीम "हम भारत के लोग" है,भारतीय गणतंत्र के 75 वर्षों की उपलब्धि के अवसर पर, नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2025 का आयोजन 1 से 9 फरवरी तक प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में किया जाएगा. 1 फ़रवरी को मेले का उद्घाटन देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

current affairs 01 Feb 25
current affairs 01 Feb 25

Whatsapp Channel Join
Whatsapp Group Join
Telegram channel Join